सोमवार, 5 जुलाई 2010

धोनी ने की शादी .

रांची: (सचिन) भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी की कल देहरादून में उनकी प्रेमिका के साथ हुई शादी, चल रहा था शाक्षी रावत और माहि का पिछले लम्बे समय से प्यार, शादी में शामिल हुए कई सरे क्रिक्केटर, और अभिनेता  जॉन इब्राहम.
साहिबगंज: महंगाई के खिलाफ सफल रहा बंद, पुरे झारखण्ड में कुल १००० आन्दोलन कारी हुए गिरफ्तार.
रास्ट्रीय  राज मार्ग, २०,३०,३१ रहा पूरी तरह से बंद

गुरुवार, 1 जुलाई 2010

जुलाई पब्लीकेशन की हुई सुरुआत

साहिबगंज: (अशोक यादव) आज से साहिबगंज में जुलाई पब्लीकेशन की सुरुआत हुई है, जिसका मुख्य काम  राज्ये के सभी नए लेखकों कों मौका देना है, जिनको मौका नहीं मिल पा रहा है और अच्छा लिखते हुए भी वो आगे नहीं बढ़ पा रहे है उनके लिए एक अच्छा अवसर  यहाँ पर है. क्या आप भी लिखते है अगर हाँ तो मौका है की आप कों अपनी किताब छपवाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा, जल्द ही आएगी पहली किताब.