गुरुवार, 1 जुलाई 2010

जुलाई पब्लीकेशन की हुई सुरुआत

साहिबगंज: (अशोक यादव) आज से साहिबगंज में जुलाई पब्लीकेशन की सुरुआत हुई है, जिसका मुख्य काम  राज्ये के सभी नए लेखकों कों मौका देना है, जिनको मौका नहीं मिल पा रहा है और अच्छा लिखते हुए भी वो आगे नहीं बढ़ पा रहे है उनके लिए एक अच्छा अवसर  यहाँ पर है. क्या आप भी लिखते है अगर हाँ तो मौका है की आप कों अपनी किताब छपवाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा, जल्द ही आएगी पहली किताब.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें