रविवार, 27 जून 2010

कल जिले में चक्का जाम रहेगा.

साहिबगंज:  जिले के महा विधालय में पिछले १०२ दिनों से लगातार पढाई नहीं होने के कारण छात्रों ने कल चक्का  जाम करने का फैश्ला लिया है, इश्के पहले भी छात्रों ने कई बार संबधित विभाग से कई बार अनुरोध किया है की पढाई कों सुचारू रूप से चालू रखा जाये पर विभाग अब तक कोई थोश कदम नहीं उठा पाया है. इस लिए मजबूरन चत्त्रों कों ये कदम उठाना पर रहा है.
अखिल भारतीय विधारती परिसद ने भी कई बार विभाग कलो कहा मग कोई बात नहीं बन पाई.
पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा?
फिल हॉल छात्र संघ ने चक्का जाम करने का फैश्ला ले लिया है, कल जिले में छक्का जाम रहेगा.

                                                  आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज

साहिबगंज: आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज के दौरे पर आये है, जानता कों उम्मीद है जो काम रुके ही है वो पुरे होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें