साहिबगंज: (सचिन) आज साहिबगंज महा विधालय के सभी छात्रों ने मिल कर रेल का किया चक्का जाम, पिछले कुछ महीनो से नहीं हो रही है पढाई, जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इस लिए आज मजबूरन छात्रों कों चक्का जाम करना परा.
मौके पर जिल्ला अधीक्षक और जिल्ला पाल ने पहुंच कर छात्रों को जल्द से जल्द सभी महा विधालय में पढाई को सुचारू रूप से शुरू करवाने का आश्वासन दिया साथ ही सभी मांगे राज्य पाल को फेक्स द्वारा भेजी है, वर्तमान में महामाहिम कर्णाटक गये हुए है उनके वापस आते ही मामले का समाधान होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें