शुक्रवार, 4 जून 2021

तमिलनाडु से वापस लाई गई महिला श्रमिक

लॉकडाउन के कारण थी फंसी हुई

दुमका: जिले की 36 महिला श्रमिकों को आज तमिलनाडु से वापस दुमका प्रशासन और राज्य सरकार के सहयोग से वापस लाया गया, ये सभी महिला श्रमिक कुछ महीने पहले ही रोजगार की तलाश में तमिलनाडु के तिरुपपुर जिले में एक फैक्ट्री में काम करती थी मगर देश में लगे इस आंशिक लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया और तब से ये सभी वापस आने की कोशिश कर रही थी, मगर सूत्रों के अनुसार उक्त कंपनी ने इन सभी महिला श्रमिकों का आईडी कार्ड अपने पास रखे हुए थी जिसे देने से मना कर रही थी साथ ही इनकी तनख्वाह भी इन्हे नही दी जा रही थी और इनकी वापसी के लिए भी कंपनी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था जिसके बाद से ही ये सभी महिला श्रमिक लगातार वापसी के लिए संघर्ष कर रही थी इसी क्रम में इन सभी महिला श्रमिकों ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से सहायता की अपील की जिसके बाद इस एनजीओ ने मामले की छान बीन की और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन, उपायुक्त और राज्य सरकार को दी जिसके बाद सभी की पहल पर इन्हे तमिलनाडु से ट्रेन के रास्ते धनबाद तक लाया गया और फिर धनबाद से सड़क मार्ग से इन लोगों को दुमका तक लाया गया है। मगर ये इतना आसान नहीं था इसके लिए दुमका प्रशासन को तिरुपपुर के प्रशासन का सहयोग भी लेना पड़ा क्योंकि कंपनी द्वारा इन महिला श्रमिकों को छोड़ा नही जा रहा था। अब इन सभी महिला श्रमिकों की कोविड संबंधित जांच की जाएगी जिसके बाद इन सबको सात दिनों के लिए कोरेंटाइन में रखा जाएगा उसके बाद फिर इनकी जांच की जाएगी और जिनको किसी तरह की समस्या नहीं होंगी उन्हे उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें