रांची: (सचिन) भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी की कल देहरादून में उनकी प्रेमिका के साथ हुई शादी, चल रहा था शाक्षी रावत और माहि का पिछले लम्बे समय से प्यार, शादी में शामिल हुए कई सरे क्रिक्केटर, और अभिनेता जॉन इब्राहम.
साहिबगंज: महंगाई के खिलाफ सफल रहा बंद, पुरे झारखण्ड में कुल १००० आन्दोलन कारी हुए गिरफ्तार.
रास्ट्रीय राज मार्ग, २०,३०,३१ रहा पूरी तरह से बंद
सोमवार, 5 जुलाई 2010
गुरुवार, 1 जुलाई 2010
जुलाई पब्लीकेशन की हुई सुरुआत
साहिबगंज: (अशोक यादव) आज से साहिबगंज में जुलाई पब्लीकेशन की सुरुआत हुई है, जिसका मुख्य काम राज्ये के सभी नए लेखकों कों मौका देना है, जिनको मौका नहीं मिल पा रहा है और अच्छा लिखते हुए भी वो आगे नहीं बढ़ पा रहे है उनके लिए एक अच्छा अवसर यहाँ पर है. क्या आप भी लिखते है अगर हाँ तो मौका है की आप कों अपनी किताब छपवाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा, जल्द ही आएगी पहली किताब.
बुधवार, 30 जून 2010
सोमवार, 28 जून 2010
सरकार कुछ तो शर्म करो
साहिबगंज: (सचिन) आज साहिबगंज महा विधालय के सभी छात्रों ने मिल कर रेल का किया चक्का जाम, पिछले कुछ महीनो से नहीं हो रही है पढाई, जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इस लिए आज मजबूरन छात्रों कों चक्का जाम करना परा.
मौके पर जिल्ला अधीक्षक और जिल्ला पाल ने पहुंच कर छात्रों को जल्द से जल्द सभी महा विधालय में पढाई को सुचारू रूप से शुरू करवाने का आश्वासन दिया साथ ही सभी मांगे राज्य पाल को फेक्स द्वारा भेजी है, वर्तमान में महामाहिम कर्णाटक गये हुए है उनके वापस आते ही मामले का समाधान होगा.
मौके पर जिल्ला अधीक्षक और जिल्ला पाल ने पहुंच कर छात्रों को जल्द से जल्द सभी महा विधालय में पढाई को सुचारू रूप से शुरू करवाने का आश्वासन दिया साथ ही सभी मांगे राज्य पाल को फेक्स द्वारा भेजी है, वर्तमान में महामाहिम कर्णाटक गये हुए है उनके वापस आते ही मामले का समाधान होगा.
रविवार, 27 जून 2010
कल जिले में चक्का जाम रहेगा.
साहिबगंज: जिले के महा विधालय में पिछले १०२ दिनों से लगातार पढाई नहीं होने के कारण छात्रों ने कल चक्का जाम करने का फैश्ला लिया है, इश्के पहले भी छात्रों ने कई बार संबधित विभाग से कई बार अनुरोध किया है की पढाई कों सुचारू रूप से चालू रखा जाये पर विभाग अब तक कोई थोश कदम नहीं उठा पाया है. इस लिए मजबूरन चत्त्रों कों ये कदम उठाना पर रहा है.
अखिल भारतीय विधारती परिसद ने भी कई बार विभाग कलो कहा मग कोई बात नहीं बन पाई.
पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा?
फिल हॉल छात्र संघ ने चक्का जाम करने का फैश्ला ले लिया है, कल जिले में छक्का जाम रहेगा.
आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज
साहिबगंज: आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज के दौरे पर आये है, जानता कों उम्मीद है जो काम रुके ही है वो पुरे होंगे.
अखिल भारतीय विधारती परिसद ने भी कई बार विभाग कलो कहा मग कोई बात नहीं बन पाई.
पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा?
फिल हॉल छात्र संघ ने चक्का जाम करने का फैश्ला ले लिया है, कल जिले में छक्का जाम रहेगा.
आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज
साहिबगंज: आई.जी ए.नटराजन आज साहिबगंज के दौरे पर आये है, जानता कों उम्मीद है जो काम रुके ही है वो पुरे होंगे.
शनिवार, 26 जून 2010
नमूना अंक
झारखण्ड न्यूज़ में आपका स्वागत है पाए रोजाना ताज़ा ख़बरे हमारे ब्लॉग पर
मोबाइल सेवा की लिए लिखे
ON JHARKHANDNEWS भेजे 09870807070 पर.
बिलकुल मुफ्त
मोबाइल सेवा की लिए लिखे
ON JHARKHANDNEWS भेजे 09870807070 पर.
बिलकुल मुफ्त
सदस्यता लें
संदेश (Atom)