और लोगों को आज जो ऑक्सीजन संबंधी समस्या हो रही है वो भी आने वाले भविष्य में समाप्त हो जाएगी मगर इसके लिए लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा और ज्यादा से ज्यादा पीपल का वृक्षा रोपण करना होगा, कल से भारत माता सेवा न्यास द्वारा शुरू किए इस वृक्षा रोपण अभियान को आगामी 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस तक चलाया जाएगा इस दौरान न्यास के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा की अगुआई में पीपल के 101 वृक्षों को लगाया जाना है।
सोमवार, 31 मई 2021
भविष्य में पर्यावरण में होगा सुधार - सुनील शर्मा
और लोगों को आज जो ऑक्सीजन संबंधी समस्या हो रही है वो भी आने वाले भविष्य में समाप्त हो जाएगी मगर इसके लिए लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा और ज्यादा से ज्यादा पीपल का वृक्षा रोपण करना होगा, कल से भारत माता सेवा न्यास द्वारा शुरू किए इस वृक्षा रोपण अभियान को आगामी 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस तक चलाया जाएगा इस दौरान न्यास के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा की अगुआई में पीपल के 101 वृक्षों को लगाया जाना है।
रविवार, 30 मई 2021
भारत माता सेवा न्यास द्वारा किया गया वृक्षा रोपण, रक्षा का लिया संकल्प
साहिबगंज: भारत माता सेवा न्यास के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा आज वृक्षा रोपण कार्य किया गया है जिसमे भारत माता सेवा न्यास द्वारा पीपल के 101 पेड़ों को लगाने का संकल्प लिया गया है जिसकी शुरुवात आज से की गई है जिसमे इनके द्वारा आज साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में 15 से अधिक पीपल के पेड़ों को लगाया गया है।
मंगलवार, 18 मई 2021
कई मामलों के आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने दबोचा
गोड्डा: कई आपराधिक मामलों में वांछित भाजपा नेता सूर्या हांसदा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर हवा में तैर रही है। चर्चा है कि भाजपा नेता को गिरफ्तार कर ललमटिया थाना में रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से थाना का गेट बंद कर दिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा हसदा की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि होनी बांकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हांसदा को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धनकुंडा (रानीडीह)गांव से गिरफ्तार किया गया है। वे वहां एक शादी समारोह मे शामिल होने गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूर्या हांसदा को ललमटिया थाना क्षेत्र में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रही है। सूर्या की गिरफ्तारी के बाद गोड्डा में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
भारी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। बताया जाता है कि भाजपा नेता सूर्या हांसदा पर गोड्डा के ललमटिया, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी थाना के अलावे साहिबगंज जिला के बोरियो, मंडरो एवं बरहेट थाना में कई मामले दर्ज हैं। अभी हाल में ही साहिबगंज के बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी में सूर्या को पकड़ने गयी पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था।भीड़ सूर्या को पुलिस से मुक्त करा कर ले गयी थी। वहीं पुलिस पर पथराव भी हुआ था। एसडीपीओ के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पथराव में बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे।भारी विरोध के बीच पुलिस को लौट जाना पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा के ठाकुरगंगटी थाना इलाके में अडानी पावर के पाइप लाइन में काम कर रहे वाहनों में आग लगाने के मामले में पुलिस को सूर्या की तलाश थी। वहीं साहिबगंज के मिर्ज़ाचौकी इलाके में सीटीएस कंपनी के खदान में खड़े वाहनों में आग लगाने के मामले में भी पुलिस सूर्या को तलाश रही थी। फरारी के दौरान सूर्या ने वीडियो वायरल कर साहिबगंज व गोड्डा एसपी का पुतला दहन करते हुए 1 जून 2021 से संताल मे आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान भी किया था।
मालूम हो कि आपराधिक जगत का नामी खिलाड़ी माना जाने वाला सूर्या हांसदा विगत विधानसभा चुनाव के दौरान बोरिओ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार था। इसके पूर्व के दो चुनाव में श्री हांसदा बोरियो से झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार थे ।
मंगलवार, 4 मई 2021
बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन- सोमनाथ सिंह
सोमवार, 3 मई 2021
रविवार, 2 मई 2021
विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म मामले में शिकायत।
![]() |
जिसके बाद पीड़ित महिला ने खुदको छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन अपने इस प्रयास में खुदको असफल पाते देख महिला ने शोर करना शुरू कर दिया तभी उसकी आवाज सुनते ही उसके पति घर पर आया और उक्त युवक को पकड़ लिया।जैसे ही युवक को पकड़ा वह भागने की कोशिश में लग गया इसी दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर उसके पति पर चाकू से हमला बोल दिया, इस हमले में पीड़िता के पति के सर पर काफी चोटें आई खून बहने लगा, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया।
बाद में राधानगर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, फिलहाल इस मामले की राधानगर पुलिस छानबीन कर रही है।
पत्थरों की तस्करी करते 8 वाहन जब्त, आगे भी हो करवाई।
शादी के कुछ घंटों बाद ही तलाक़ तक पहुंचा मामला।
जानकारी के अनुसार पिछली 30 अप्रैल को विवाह भवन में संपन्न हुई एक शादी कि अगली सुबह ही लड़की सदर थाने पहुंच गई जहां उसने थाना प्रभारी को बताया की ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है और वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, इधर जब लड़के और लड़के के घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो वो भी थाने पहुंचे जिसके बाद लड़के द्वारा अपनी नव विवाहित पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया गया मगर जब वो नही मानी तो लड़के ने भी तलाक के लिए हामी भरी जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों को आपसी सहमति से तलाक लेने का सुझाव दिया।
शनिवार, 1 मई 2021
जामताड़ा जिले में मनरेगा योजना लूट की योजना बनी हुई है ; सोमनाथ सिंह !
जामताड़ा/ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह जी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि 1 मई जिसे पूरा विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाता है भारत में भी लोग इस दिन को मजदूर दिवस के रूप में मनाते हैं मजदूर दिवस का सभी मजदूर भाइयों को बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर भाइयों का ख्याल रखते हुए मनरेगा के तहत सभी मजदूर भाइयों को रोजगार दिलाने हेतु काम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत मजदूर भाइयों को रोजगार मिल भी रहा है एवं उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से ज्यादा ठीक हो गई है लेकिन जामताड़ा जिला में मनरेगा योजना लूट की योजना बन कर रह गई है जामताड़ा जिले के कुण्डहीत फतेहपुर नारायणपुर करमाटॉड प्रखंडों में मजदूरों के साथ साथ जेसीबी मशीन के द्वारा भी काम कराया जा रहा है जो सरासर मनरेगा योजना का उल्लंघन है और इन सभी प्रखंडों में योजना में पीसी के साथ-साथ पगड़ी भी लिया जा रहा है यहां की कोई भी योजना में पगड़ी सबसे पहले देनी होती है तभी क्षेत्र में कोई योजना चालू होती है आज क्षेत्र में बिना पीसी, पगड़ी के कोई भी मनरेगा का काम नहीं हो रहा है एवं एक एक व्यक्ति का दो दो जॉब कार्ड बना हुआ है एवं जिसका जॉब कार्ड नहीं बनना चाहिए उसका जॉब कार्ड बना हुआ है और जिसका बनना चाहिए उसका नहीं बना हुआ है कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जामताड़ा जिला में मनरेगा योजना लूट की योजना बनी हुई है जिला प्रशासन इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रवासी मजदूर और दैनिक मजदूर को रोजाना काम दिलाने का काम करें क्योंकि मनरेगा योजना केंद्र सरकार के अधीन की योजना है और इसका एकमात्र उद्देश्य मजदूरों को रोजगार देना है और वैसे भी करोना महामारी के समय प्रवासी मजदूर भी काफी संख्या में जामतारा जिला के अपने अपने घर में आए हुए हैं इन लोगों का भी ख्याल रखना जिला प्रशासन का काम है जिला प्रशासन इन्हें भी अनदेखा नहीं कर सकता है और जल्द से जल्द सभी लोगों को रोजगार दिलाने का काम करें श्री सिंह ने कहा कि अभी करोना महामारी में सभी लोगों को घर में रहना है और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना है वह भी मास्क लगाकर !