जामताड़ा/ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह जी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि 1 मई जिसे पूरा विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाता है भारत में भी लोग इस दिन को मजदूर दिवस के रूप में मनाते हैं मजदूर दिवस का सभी मजदूर भाइयों को बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर भाइयों का ख्याल रखते हुए मनरेगा के तहत सभी मजदूर भाइयों को रोजगार दिलाने हेतु काम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत मजदूर भाइयों को रोजगार मिल भी रहा है एवं उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से ज्यादा ठीक हो गई है लेकिन जामताड़ा जिला में मनरेगा योजना लूट की योजना बन कर रह गई है जामताड़ा जिले के कुण्डहीत फतेहपुर नारायणपुर करमाटॉड प्रखंडों में मजदूरों के साथ साथ जेसीबी मशीन के द्वारा भी काम कराया जा रहा है जो सरासर मनरेगा योजना का उल्लंघन है और इन सभी प्रखंडों में योजना में पीसी के साथ-साथ पगड़ी भी लिया जा रहा है यहां की कोई भी योजना में पगड़ी सबसे पहले देनी होती है तभी क्षेत्र में कोई योजना चालू होती है आज क्षेत्र में बिना पीसी, पगड़ी के कोई भी मनरेगा का काम नहीं हो रहा है एवं एक एक व्यक्ति का दो दो जॉब कार्ड बना हुआ है एवं जिसका जॉब कार्ड नहीं बनना चाहिए उसका जॉब कार्ड बना हुआ है और जिसका बनना चाहिए उसका नहीं बना हुआ है कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जामताड़ा जिला में मनरेगा योजना लूट की योजना बनी हुई है जिला प्रशासन इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रवासी मजदूर और दैनिक मजदूर को रोजाना काम दिलाने का काम करें क्योंकि मनरेगा योजना केंद्र सरकार के अधीन की योजना है और इसका एकमात्र उद्देश्य मजदूरों को रोजगार देना है और वैसे भी करोना महामारी के समय प्रवासी मजदूर भी काफी संख्या में जामतारा जिला के अपने अपने घर में आए हुए हैं इन लोगों का भी ख्याल रखना जिला प्रशासन का काम है जिला प्रशासन इन्हें भी अनदेखा नहीं कर सकता है और जल्द से जल्द सभी लोगों को रोजगार दिलाने का काम करें श्री सिंह ने कहा कि अभी करोना महामारी में सभी लोगों को घर में रहना है और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना है वह भी मास्क लगाकर !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें