मंगलवार, 4 मई 2021

बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन- सोमनाथ सिंह

जामताड़ा: अभी बंगाल चुनाव को संपन्न हुए एक हफ्ता भी नही बीता है और प्रदेश से तरह तरह की बुरी खबरों का आना शुरू हो गया है, अभी पिछली 2 मई को ही पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं और गुंडों के द्वारा सरेआम दिनदहाड़े दुकान लूट लेने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में स्तिथ कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना भी की जा रही है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर इन टीएमसी के गुंडों द्वारा तोड़फोड़ लूटपाट आगजनी की जा रही है इसके अलावा सबसे गंभीर बात ये है की प्रदेश में टीएमसी की जीत के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या सरेआम दिनदहाड़े बिना किसी प्रशासनिक डर के की जा रही है टीएमसी कार्यकर्ताओं और उनके अन्य समर्थकों द्वारा की जा रही इन घटनाओं को ले कर प्रदेश में पूरी तरह भय का माहौल बना हुआ है जो की एक लोकतांत्रिक  देश के लिए अच्छी बात नहीं है इसी बात को ले कर आज भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी ने घोर निंदा करते हुए झारखंड प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार जामताड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पश्चिम बंगाल में वर्तमान में फैल रही इस अराजकता का विरोध करते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें