रविवार, 2 मई 2021

शादी के कुछ घंटों बाद ही तलाक़ तक पहुंचा मामला।

दुमका: आज शहर में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है, जबसे लोगों को पता चला है की कुछ घंटे बाद ही नवविवाहित ने तलाक की अर्जी दी है तब से लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिछली 30 अप्रैल को विवाह भवन में संपन्न हुई एक शादी कि अगली सुबह ही लड़की सदर थाने पहुंच गई जहां उसने थाना प्रभारी को बताया की ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है और वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, इधर जब लड़के और लड़के के घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो वो भी थाने पहुंचे जिसके बाद लड़के द्वारा अपनी नव विवाहित पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया गया मगर जब वो नही मानी तो लड़के ने भी तलाक के लिए हामी भरी जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों को आपसी सहमति से तलाक लेने का सुझाव दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें