रविवार, 2 मई 2021

विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म मामले में शिकायत।

साहिबगंज: उधवा थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत गोबरगाड़ी गांव में पिछले शनिवार की देर रात गाँव की एक विवाहित महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। अब इस मामले को लेकर पीड़ित महिला द्वारा राधानगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पिछले शनिवार की रात करीब 9 बजे वह अपने घर में चौकी पर बैठी थी। इसी बीच गांव का ही आयन मंडल नामक युवक उसके घर में घुस गया और विवाहिता से उसके पति के बारे में पूछने लगा जब उसे पता चला कि पति घर पर नहीं है और उक्त महिला घर पर अकेली है तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए उक्त महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। 
जिसके बाद पीड़ित महिला ने खुदको छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन अपने इस प्रयास में खुदको असफल पाते देख महिला ने शोर करना शुरू कर दिया तभी उसकी आवाज सुनते ही उसके पति घर पर आया और उक्त युवक को पकड़ लिया।जैसे ही युवक को पकड़ा वह भागने की कोशिश में लग गया इसी दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर उसके पति पर चाकू से हमला बोल दिया, इस हमले में पीड़िता के पति के सर पर काफी चोटें आई खून बहने लगा, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया। 
बाद में राधानगर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, फिलहाल इस मामले की राधानगर पुलिस छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें