साहिबगंज: भारत माता सेवा न्यास के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा आज वृक्षा रोपण कार्य किया गया है जिसमे भारत माता सेवा न्यास द्वारा पीपल के 101 पेड़ों को लगाने का संकल्प लिया गया है जिसकी शुरुवात आज से की गई है जिसमे इनके द्वारा आज साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में 15 से अधिक पीपल के पेड़ों को लगाया गया है।
सुनील शर्मा ने बताया की वर्तमान में लोगों को पेड़ पौधों का महत्व समझ में आ गया है इसलिए उन्हें इस संबंध में जागरूक होने की आवश्यकता है, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की पीपल के पेड़ को ही उनके द्वारा इस लिए लगाए जा रहें हैं क्योंकि इस पेड़ से 24 घंटे ऑक्सीजन को प्राप्त किया जा सकता है और वर्तमान में ऑक्सीजन की कीमत लोगों को समझ में आ गई है इसलिए आने वाले भविष्य में लोगों को ऑक्सीजन की कमी महसूस न हो इस उद्देश्य से अभी से ही इसकी तैयारी करनी होगी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा आज से ही इन पीपल के पौधों का रोपण किया जा रहा है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है की जिनसे भी संभव हो वो यथा संभव अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षा रोपण का कार्य करें जिसमे पीपल को ले कर उन्होंने ज्यादा जोर दिया, इसके अलावा उन्होंने इन 101 गोद लिए पेड़ों की पूरी तरह से देख भाल करने के प्रति भी मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वत करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें