भू-माफिया से त्रस्त हो भूतपूर्व सैनिक का परिवार करेगा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल, इससे पहले भी 28फरवरी से 1मार्च तक इस परिवार के सदस्य ने किया था भूख हड़ताल।
साहिबगंज: मामला जिरवाबाड़ी ओ पी से जुड़ा है (श्री राम चौकी) महादेवगंज निवासी शम्भूनाथ तोदी का घर भू -माफियाओं द्वारा कब्जाए जाने का है।
मामला कोई नया नहीं है इसे सामने आए दो महीने का समय बीत गया है मगर पुलिस प्रशासन इसे सुलझाने में नाकाम ही दिख रहा है। इसी नाकामी के वजह से अब पीड़ित परिवार का सदस्य 2 अप्रैल से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने वाले है, ऐसा भी नहीं है के मामले की जानकारी प्रशासन को नहीं है इस मामले की जानकारी संबधित थाने से ले कर डी.आई.जी दुमका तक के पास लिखित में दी जा चुकी है पर अब तक नतीजा "ढाक के तीन पात" वाला साबित होता दिख रहा है।
पूरे घटनाक्रम के अनुसार पीड़ित परिवार पिछले माह 1 फरवरी को सेवानिवृत हो कर जब अपने मूल निवास पर पहुंचा तो उन्हे पता चला के उनके आने के पहले ही भू - माफियाओं ने उनके घर की चारदीवारी तोड़ उनकी जमीन और घर पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद से ही पीड़ित परिवार कानून कि शरण में जा कर गुहार लगा रहा है मगर इसका कोई लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है, हां उस जमीन पर धारा 144 जरूर लगा दी गई है मगर पीड़ित का कहना है की ये धारा भी सिर्फ उनके लिए ही लगाई गई लगती है क्योंकि अपराधी अब भी उस जमीन पर आते जाते रहते हैं साथ ही अपना हक भी उस जमीन पर जमाते हुए पीड़ित के परिवार को तरह तरह की धमकियां देते रहते हैं।
पीड़ित पक्ष का कहना है जब भी उनका परिवार धरने पर बैठता है तो प्रशासन की तरफ से उन्हें उचित करवाई करने का आश्वासन तो दिया जाता है पर कहीं कोई करवाई होती दिखाई नहीं देती, जिस कारण मामले का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा।
इससे पहले भी पीड़ित परिवार ने 15 से 16 फरवरी को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद प्रशासन द्वारा मामले का निपटारा करने का आश्वासन दे कर धरना समाप्त करवाया गया, मगर जब 10 दिनों तक कोई करवाई होती नहीं दिखी तब पीड़ित परिवार के सदस्य 28 फरवरी से 1 मार्च तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे ये भूख हड़ताल और ज्यादा लंबी चलती मगर पहले की तरह एक बार फिर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 31 मार्च तक उचित करवाई करने का आश्वासन दिया, पर अब आज 31 मार्च की सुबह तक पीड़ित परिवार के पास कोई मदद नहीं पहुंचने से दुखी हो कर पीड़ित परिवार ने हमे बताया कि आगामी 2 अप्रैल से वो फिर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अब किसी आश्वासन से काम नहीं चलेगा प्रशासन को इस बार अपना काम करना होगा उन्हे पीड़ित को न्याय दिलाना होगा और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें