शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

 एक मार्च के बाद हुई मृत्यु की जाँच और मृत्यु के कारणों का पता कर जल्द रिपोर्ट पेश करें-जिलापाल


 साहिबगंज: (डेस्क) जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है की बिना आम जन के सहयोग के प्रशासन को उसकी मेहनत का पूरा नतीजा नहीं मिलता है।

आज इसी के संबंध में साहिबगंज जिले के जिलापाल ने अपने सहयोगियों के लिए कई नए दिशा निर्देश जारी किए है जिसमे कई सारी सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है जिसका लाभ आम लोग ले सके।

इसी क्रम में आज जिलापाल श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में कोविड वेक्सीनेशन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कई तरह के विषयों पर चर्चा हुई  जिससे इस महामारी में आम जन को ज्यादा से ज्यादा बचाव करने में सुविधा हो जिलापाल श्री यादव ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जिला स्तर से उनकी निगरानी की जा सके।


 साथ ही  शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और जे एस एल पी एस के सदस्य अपने- अपने क्षेत्रों में एक मार्च के बाद हुई मृत्यु की जाँच और मृत्यु के कारणों का पता कर जल्द रिपोर्ट पेश करें।

   इसी के साथ जिले में वेक्सीनेशन का कार्य उम्मीद जितना बेहतर नहीं होने की वजह से उन्होंने चिंता व्यक्त  करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वैक्सिनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया जिसके लिए  अपने-अपने प्रखंडों में माइकिंग के द्वारा बृहद प्रचार- प्रसार करने को कहा, इसके अलावा उन्होंने जनसंपर्क विभाग को भी वेक्सीनेशन के सुरक्षित होने संबंधित प्रचार- प्रसार और कोविड जाँच के होर्डिंग सभी प्रखंडों में लगाने का निर्देश दिया।


वही उन्होंने कहा के अब जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी जिसमे से मुख्य रूप से बरहरवा, राजमहल, साहिबगंज और मिर्जाचौकी है जहां मेडिकल टीम के द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य जाँच कराते हुए सैंपल कलेक्शन और वेक्सीनेशन करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।


 श्री यादव ने अंचल अधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिन में दो बार मास्क चेकिंग अभियान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया। साथ ही हाट- बाजारों को शहरी और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से खाली स्थानों पर स्थानांतरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ हाट लगवाने को कहा। तथा हाट में मास्क की नियमित जाँच का निर्देश दिया। उन्होंने चेकनाका पर भी लगातार चेकिंग करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है।


 साहिबगंज के जिलापाल ने जिला के सभी पदाधिकारियों,स्वास्थ्यकर्मियों, कर्मचारियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण के इस काल में आम जनता की सेवा करने के साथ-साथ स्वयं का भी नियमित रूप से कोविड टेस्ट कराते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों का हौंसला अफजाई करते हुए निरंतर सेवा का संदेश दिया।


 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी से डरे नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के नियमों का पालन करते हुए स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें