सोमवार, 19 अप्रैल 2021

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किया विस्फोटक, दो हुए गिरफ्तार

 

दुमका: (प्रवीण)  जिले की पुलिस को आज एक बार फिर बड़ी सफलता उस समय मिली जब उन्होंने दो लोगों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया, अभी कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने ऐसे ही विस्फोटक बरामद किया था।

आज देवघर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई शुरू की तो मसलिया प्रखंड से दुमका की ओर जा रही एक बोलेरो पिकअप भेन को बेदिया पुल के पास जब रोका गया तो jh04n-4505 नंबर की इस गाड़ी से दो लोग पुलिस को देख उतर कर भागने लगे जिसे पुलिस के जवानों ने मौके पर दबोच लिया, जिसके बाद इस गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस ने 5 बोरा जिलेटिन की छड़ें, 80 बंडल इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 43 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, और मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाले है. जिनका नाम अफजल अंसारी और समसुद्धीन अंसारी बताया गया है, जबकि पुलिस सूत्रों से पता चला है के इन विस्फोटकों को इन दोनों को सप्लाई करने वाला भी स्थानीय व्यक्ति हो सकता है पुलिस जिसकी तलाश कर रही है, वही गिरफ्त में आए दोनों लोगों को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा जिसका कारण डी एस पी विजय कुमार ने बताते हुए बताया कि गिरफ्तार के दौरान जब दोनों आरोपी भाग रहें थे तब उनको हल्की चोटें आई है जिसके लिए इन दोनों को अस्पताल ले जाना पड़ा।

 फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. और इस मामले में आगे भी कई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें