शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

आज से फिर सेवनिर्वित जवान सपरिवार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, पुलिस प्रशासन न्याय दिलाने में दिख रहे असमर्थ।

 आज से फिर सेवनिर्वित जवान सपरिवार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, पुलिस प्रशासन  न्याय दिलाने में दिख रहे असमर्थ।

सहिबगंज:  जिला मुख्यालय के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के महादेवगंज से बेहद शर्मनाक मामला उभर कर सामने आ रहा है,जहाँ एक सेवनिर्वित सेना के जवान की पैत्रिक जमीन पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है।और इस मामले में पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार  महादेवगंज निवासी अमित कुमार तोदी पिता शम्भूनाथ तोदी सेना के इंजीनियरिंग विभाग में अपनी सेवा पूरी करते हुये इसी साल जनवरी माह को सेवनिर्वित होकर जब अपने पैतृक घर पहुँचे तो उन्होंने पाया कि भू माफियाओं द्वारा उनके घर जमीन की बाउंड्री वॉल को तोड़ कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कब्जा करने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने उनको धमकी देते हुये जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित अमित कुमार ने  न्याय पाने की उम्मीद से संबंधित थाने में इस अपनी शिकायत लिखित में देते हुये प्रशासन से आरोपियों पर उचित  कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।पर कई दिनों तक जब पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की गई तब मजबूरन अमित कुमार अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पैत्रिक जमीन पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये,तब कही जाकर पुलिस प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने पीड़ित को जल्द से जल्द मामले में करवाई करने का आश्वासन दिया और धरने को समाप्त करवा दिया, पुलिस के आश्वासन के बाद भी जब मामले में कोई कार्यवाही होती नही दिखी तो एक बार फिर पीड़ित अमित कुमार  पिछले महीने फिर से सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठ गये, मगर इस बार फिर ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने पीड़ित अमित कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विगत 31 मार्च तक का समय माँगते हुये आश्वासन दिया और खुद अपने हाथों से उनको जूस पिलाकर उनका अनसन तुड़वाया।

मगर मामले में अब तक कोई करवाई होते न देख अमित कुमार  एक बार फिर आज से अपने पूरे परिवार के साथ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हो गये है।

अब देखने वाली बात ये होगी की मामले में ऐसे ही टाल मटोल होता रहेगा या फिर देश के जवान को पुलिस प्रशासन से कोई सहायता भी प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें