गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

 साहिबगंज दिनांक-01.04.2021  जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनसीटी नियम के अनुसार सभी जिलों में बालिका वॉलीबॉल हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में बालिका प्रशिक्षुओं का चयन किया जाना है।*

इसी कड़ी में दिनांक 06.04.2021 को बालिका वॉलीबॉल हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं के चयन हेतु गोड्डा मुख्यालय स्टेडियम में प्रातः 10 बजे चयन ट्रायल रखा गया है।

उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल के लिए बैटरी टेस्ट के अलावे मुख्यतः ऊंचाई की आवश्यकता है। इसलिए इसमें ऊंचे कद के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 14 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा उन्हें अपने विद्यालय के प्राचार्य से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर आना होगा।

खेल पदाधिकारी ने साहिबगंज जिला की इच्छुक बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ियों से कहा है कि वह उक्त समय एवं तिथि पर चयन ट्रायल में भाग ले सकती हैं।

 इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए खेल पदाधिकारी गोड्डा राहुल कौशिक से 9570922503 पर संपर्क कर सकतें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें