जामताड़ा जिले में मंगलवार को लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 330 लोगों का सैंपल लिए गया, गंभीर बात यह रही की इन 330 लोगों से लिए गए नमूनों में से 266 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
पाए गए सभी संक्रमित को फिलहाल आइसुलेट कर दिया गया है मगर अगर आंकड़ों पर ध्यान दे तो समस्या काफी गंभीर होती दिख रही है, और इन आंकड़ों को देखते हुए लगता है की लोग इस बीमारी को या तो ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या फिर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन ठीक तरह ने नही कर रहे हैं। जबकि बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार प्रशासन और समाज के जिम्मेदार लोगों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भाजपा प्रदेश लीगल सेल संयोजक ओबीसी मोर्चा के राजेंद्र राउत ने सेवा सप्ताह अभियान के तहत शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। एवं लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि सभी मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए एवं हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से धोते रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले। साथ ही उनके द्वारा वैसे परिवार जो परिवार के हर व्यक्ति महामारी की चपेट में है। उनके घरों तक दवा और राशन का सेवा भी प्रदान कर रहे हैं। उनके साथ पप्पू साव जो करो ना महामारी पर एक गीत लिखे हैं और खुद ही इस गीत को गाकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चला रहे हैं इन दोनों की जोड़ी जामताड़ा में चर्चा का विषय है।
कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। हर दिन चार से पांच लोगों की जान जा रही है। बुधवार को भी पत्रकार जुगल किशोर की कोरोना से मौत हो गई। उनकी मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि इस महामारी में अब तक जामताड़ा के दो पत्रकारों की जान चली गई है, लगातार पत्रकारों के ऐसे जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर छाई हुई है। जामताड़ा में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ के मुताबिक कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से सुविधा है। ऑक्सीजन इंजेक्शन और दवा भी उपलब्ध है।
महामारी रोग विशेषज्ञ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सावधानी बरतें और समय रहते टेस्ट और इलाज करा लें जामताड़ा में कोरोना संक्रमण इतना फैल गया है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 बताई गई है। इनका इलाज कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है ।
मंगलवार को 1 दिन में 266 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें