देवघर: बुधवार की रात को जिस प्रकार से डॉ दीपक कुमार के साथ झारखंड सरकार में मंत्री के करीबी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जख्मी कर झारखंड की सभ्यता और संस्कृति पर दाग लगाने का काम किया, उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है और सिर्फ चर्चा ही नही हो रही बल्कि साथ ही अब शहर भर में उसकी निंदा भी हो रही है, इधर मामले को ले कर भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है की इस विपदा की घड़ी में रात दिन एक कर लोगों की सेवा में लगे डॉक्टरों (कोरोना योद्धाओं) के साथ पूरी सहानुभूति रखते हुए पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है तथा ऐसे कुकृत्य कर देवघर की संस्कृति पर धब्बा लगाने वाले मंत्री महोदय के करीबी पर उचित और दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करती है साथ ही ऐसे कुकृतियों की घोर निंदा भी करती है। आगे पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि
जिस प्रकार से मंत्री महोदय के करीबी का रोब दिखता है तथा प्रशासन के एक वरीय पदाधिकारी द्वारा जिस प्रकार से उन्हें संरक्षित कर उनका बचाव किया जाता है यह काफी दुखद है। अब इस मामले को ले कर तरह तरह के प्रश्न भी उठ रहे हैं जबकि मामले को ले भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर अध्यक्ष ने भी कई सवाल खड़े किए हैं जिनका जवाब ऐसे मुश्किल समय में इस तरह के कार्य करने वालों और उनको संरक्षित करने वालों को सोचना चाहिए।
मामले को ले कर नगर भाजपा की तरफ से कहा गया है की अभी कोरोना महामारी संक्रमण काल में दिन - रात अपनी सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टरों के साथ हम और हमारी पार्टी हमेशा खड़ी है। साथ ही भाजपा ने झारखंड सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी झारखंड सरकार के मंत्री महोदय से जानना चाहती है किस कारण से मंत्री महोदय ने ऐसे दबंगों को बॉडीगार्ड मुहैया कराकर प्रशासनिक पहुंच के साथ देवघर में रखने का काम किया है? साथ ही भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी जो जनता के हित को छोड़कर कोरोना योद्धाओं के विरुद्ध जाकर किसी राजनैतिक कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रही है उन्हें अविलंब सेवा से बर्खास्त करने के लिए उन पर उच्चस्तरीय कार्यवाही करें और उनके ऊपर कठोर दंडात्मक करवाई करते हुए मामले के दोषियों के खिलाफ अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्य करें ।
भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर अध्यक्ष ने सभी कोरोना वॉरियर्स (सम्मानित चिकित्सकों ) से आग्रह करते हुए कहा है की किसी एक व्यक्ति के द्वारा की गलती का खामियाजा पूरे शहर को न दें । उन्होंने सभी डॉक्टर से निवेदन किया है कि वो अपनी सेवाओं को जारी रखते हुए पहले की तरह मरीजों का इलाज करते रहें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी हमेशा कोराेना योद्धाओं के साथ है और आगे भी कभी हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे ।
ध्यान रहे पिछले दिनों पार्किंग को ले कर यह पूरा मामला हुआ था, फिलहाल मामले को ले कर जिले में दोषियों की काफी छीछालेदारी होनी है, परंतु देखना ये है की मामले को ले कर झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन करता क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें