रविवार, 25 अप्रैल 2021

कुल 3415 कोरोना संक्रमित, 2942 लोग हुए स्वस्थ।

 साहिबगंज: जिले में आज आज 65 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं वहीं 51 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज मिले मरीजों में बोरिओ प्रखण्ड से 02,

सदर प्रखंड साहिबगंज से 26,

राजमहल से 06, 

तालझारी से 06, 

बरहरवा से 03,

बरहेट से 05,

उधवा से 01,

मंडरो से 02 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

फिलहाल जिले में कोविड-19 के 447 सक्रिय मामले हैं जिले में अब अभी तक कुल 3415 लोगों के कोरोना संक्रमित पाया गया है, वहीं रिपोर्ट लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 2942 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले में अब तक कुल 26 मरीजों का अभी तक कोरोना से निधन हुआ है। वहीं आज 65 लोगों संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें