रविवार, 18 अप्रैल 2021

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, दोनों ने कबूला अपना जुर्म।

 हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार,
दोनों ने कबूला अपना जुर्म।


साहिबगंज : पिछले सोमवार को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम महादेवगंज मौजा माँझीकोल पश्चिमी रेलवे फाटक के निकट लगभग 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान राजू राय पिता स्वर्गीय शिवजी राय बिहार राज्य के जिला बेगूसराय ग्राम बहरामपुर के रूप में की गई थी। अब इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है तथा हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस संदर्भ में आज सहिबगंज जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या काँड में सम्मलित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने इस हत्या में शामिल होने का अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है जिसके बाद आवश्यक करवाई पूरी करते हुए दोनों हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से एक रमेश कुमार उर्फ कुंदन रिखियासन है वहीं दूसरे का नाम गौतम कुमार रविदास पिता शशि रविदास सहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी है, इन लोगों के पास से पुलिस ने  मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

बताते चले मृतक एक ट्रक ड्राइवर था और बी०आर०53 जी०8616 नंबर की 14 चक्का ट्रक लेकर सहिबगंज पत्थर लेने हेतु आया था। पर उसकी हत्या हो गई बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद शव को परिजनों को सौपते हुये, काँड संख्या 110/21 दर्ज करते हुये मृत्यु का कारण व हत्यारे को ढूँढने में जुट गई थी। वही इसके दूसरे दिन मृतक के भाई बलजीत कुमार ने ओपी में लिखित शिकायत कर बताया था कि मृतक पुष्पराज नामक कंपनी का ट्रक चलाया करता था,और उन्होंने उसी कंपनी के दो ट्रक चालकों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका जाहिर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें