गोड्डा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आज आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है जिसमे पहला मामला महावीर नगर क्षेत्र का है जिसमे एक 17 वर्षीय लड़की ने बीती रात कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली, जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस लड़की को दो लड़कों द्वारा किसी बात को ले कर ब्लैकमेल किया जा रहा था, लड़की कल अपने किसी जानकार से मिलने के लिए घर से निकली थी मगर शाम को लड़की के घरवालों को पता चला की लड़की पोड़ैयाहाट में है और उसकी हालत काफी नाजुक है जिसके बाद लड़की को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया मगर स्तिथि गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां लड़की ने दम तोड़ दिया।
जिसके बाद मामले में लड़की के भाई ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की पिछले कुछ दिनों से दो लड़के किसी बात को ले कर उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहे थे जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली, अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
वहीं दूसरा मामला महगामा के आमडाड़ से सामने आया है जिसमे एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है की मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था जबकि ऐसा ही एक और मामला सरबा गांव का है जहां एक अवसादग्रस्त युवक ने कीटनाशक खा कर आत्महत्या का प्रयास किया मगर समय रहते उसे चिकित्सा प्राप्त हो गई और अभी उसका इलाज सदर अस्पताल के किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें