स्थानीय प्रशासन है निश्चिंत।
भूख हड़ताल जारी है अनिश्चित।
साहिबगंज: (सचिन) सच में घोर कलयुग ही कहा जाएगा अब इस युग को जहां हर कोई अपनी जिम्मेदारियों से भागता दिख रहा है अगर ऐसा नहीं होता तो भला क्यूं कोई अपनी जमीन और घर के लिए भूख हड़ताल पर बैठता और पुलिस प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे रहता, कल से जिरवाबारी ओ पी क्षेत्र के महादेवगंज निवासी अमित तोदी अपने परिवार के साथ अपनी ही जमीन और अपने ही घर को भू - माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं पर प्रशासन है के कान पर जूं तक नहीं रेंगती, बता दें के अमित तोदी सेना से सेवानिवृत्त जवान है और जब इनके साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का हाल क्या होगा।
आज अमित तोदी ने फोन पर हमारे संवाददाता को बताया कि कल से आज तक में कोई भी संबंधित अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है पर मंडरो के सी.ओ श्री नरेश मुंडा आज उनसे मिले उनका हाल पूछा और आश्वासन भी दिया है, साथ ही संबंधित मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एवम फोटो भी उन्होंने तोदी परिवार से लिए हैं।
अब देखना बस इतना है के सेना के इस जवान की प्रशासन सुनता है, इंसाफ दिला पाता है या फिर खुद पर प्रश्न चिन्ह लगवाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें