साहिबगंज: उपायुक्त-सह - जिला दंडाधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शनिवार को 51 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, आज मिले मरीजों में बोरिओ प्रखण्ड से 5,सदर प्रखंड साहिबगंज से 26,पतना प्रखण्ड से 1,राजमहल से 11 तालझारी से 7 एवं बरहरवा से 1 एवं उधवा से 1 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभी तक जिले में कुल 3364 लोगों को कोरोना पीड़ित के रूप में पाया गया है जिसमे से 2836 पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ दे कर उनको घर भेजा गया है
अब आज जिले में कोविड-19 के कुल 461 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साहिबगंज जिले में अब तक कुल 26 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है।
अच्छी खबर ये है की आज भी 41 कोरोना पीड़ित व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें