शनिवार, 24 अप्रैल 2021

कोरोना से जुड़ी दवाई की कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर करे सख्त कार्रवाई, दवाओं को लेकर अफरा-तफरी का न बने माहौल- उपायुक्त

देवघर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों तथा बेड की आवश्यकता, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसीयू बेड की उपलब्धता को लेकर आज निजी अस्पताल के प्रबंधकों व प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए वर्तमान में सरकारी अस्पताल के साथ निजी चिकित्सालयों व चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन, दवाई आदि की उपलब्धता को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने निजी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन को बेहतर और व्यवस्थित करने के अलावा कोविड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व निजी चिकित्सकों की टीम को आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को आवश्यक सुविधा तय समय अनुसार उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही कोरोना से जुड़ी दवाई की कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर करे सख्त कार्रवाई....

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे में इससे जुड़ी आवश्यक दवाओं के साथ सामान्य दवाओं की भी बाजार में किल्लत होने तथा कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें मिलाएगी, ऐसे में संबंधित वरीय अधिकारी व ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि कोरोना के ईलाज में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रहें इसका विशेष रूप से ध्यान रखे।  साथ ही उपायुक्त ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि दवाओं को लेकर अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने, इसे लेकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।

वीडियो फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर निजी अस्पतालों के संचालकों व चिकित्सकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तों पर ही इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर टीम का गठन किया गया, ताकि आवश्यकता अनुसार सभी अस्पतालों को ससमय ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें