देवघर/दुमका: पिछले दिनों उत्तराखंड के चमोली में बदल फटने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी जिसमे इन जिलों के मजदूर भी शामिल थे, अब आज सात दिनों के बाद इन मृत मजदूरों के शव को इनके पैतृक गांव पहुंचाया गया है जिसके लिए इनके परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया था।
जानकारी अनुसार देवघर के पहरीडीह गांव के कुल चार मजदूरों का शव आज उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ये सभी लोग अभी कुछ दिनों पहले ही कमाने के लिए चमोली गए थे।
मृतकों में से भूपेंद्र सिंह, रोहित सिंह, सर्किल सिंह व एक अन्य है,
वहीं दुमका जिले में भी दो मजदूरों का शव उनके परिजनों को आज सौपा गया जिसमे से एक का नाम मनोज बताया गया है जो रामगढ़ के जलवे गांव का रहने वाला था वहीं दूसरे का नाम राहुल बताया गया है जो डुमरजोर का रहने वाला था।
आज इन सभी के गांव में हाहाकार मचा हुआ था जब इनके शव इनके गांव पहुंचे तो दृश्य बड़ा ही विचलित करने वाला था परिजन ही नहीं पूरे गांव का रो रो कर बुरा हाल था।
बता दें कि इनके परिजनों के आग्रह पर मृतकों के शव को चमोली से हवाई मार्ग से रांची लाया गया उसके बाद सड़क मार्ग से एंबुलेंस द्वारा उनके गांव पहुंचाया गया, जिसके बाद आज इन सभी मृतकों का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इस पूरे प्रकरण में इनके परिजनों का कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने काफी सहायता की साथ ही आज उन्होंने मृतकों के परिजनों को आगे बढ़ाते उनसे की जा सकने वाली सहायता करने का आश्वासन दिया।
घटना के सात दिनों के बाद इन शवों के उनके गांव पहुंचे पर माहोल पूरी तरह से बोझल हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें