शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

ब्लैकमेलिंग से तंग हो लड़की ने की खुदकुशी।


गोड्डा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आज आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है जिसमे पहला मामला महावीर नगर क्षेत्र का है जिसमे एक 17 वर्षीय लड़की ने बीती रात कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली, जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस लड़की को दो लड़कों द्वारा किसी बात को ले कर ब्लैकमेल किया जा रहा था, लड़की कल अपने किसी जानकार से मिलने के लिए घर से निकली थी मगर शाम को लड़की के घरवालों को पता चला की लड़की पोड़ैयाहाट में है और उसकी हालत काफी नाजुक है जिसके बाद लड़की को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया मगर स्तिथि गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां लड़की ने दम तोड़ दिया।

जिसके बाद मामले में लड़की के भाई ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की पिछले कुछ दिनों से दो लड़के किसी बात को ले कर उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहे थे जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली, अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

वहीं दूसरा मामला महगामा के आमडाड़ से सामने आया है जिसमे एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है की मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था जबकि ऐसा ही एक और मामला सरबा गांव का है जहां एक अवसादग्रस्त युवक ने कीटनाशक खा कर आत्महत्या का प्रयास किया मगर समय रहते उसे चिकित्सा प्राप्त हो गई और अभी उसका इलाज सदर अस्पताल के किया जा रहा है।

डॉक्टर पर हुआ हमला निंदनीय, दे जवाब, की जाए करवाई - खावड़े


देवघर:  बुधवार की रात को जिस प्रकार से डॉ दीपक कुमार के साथ झारखंड सरकार में मंत्री के करीबी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जख्मी कर झारखंड की सभ्यता और संस्कृति पर दाग लगाने का काम किया, उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है और सिर्फ चर्चा ही नही हो रही बल्कि साथ ही अब शहर भर में उसकी निंदा भी हो रही है, इधर मामले को ले कर भारतीय जनता पार्टी  देवघर नगर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है की इस विपदा की घड़ी में रात दिन एक कर लोगों की सेवा में लगे डॉक्टरों (कोरोना योद्धाओं) के साथ पूरी सहानुभूति रखते हुए पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है तथा ऐसे कुकृत्य कर देवघर की संस्कृति पर धब्बा लगाने वाले मंत्री महोदय के करीबी पर उचित और दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करती है साथ ही ऐसे कुकृतियों की घोर निंदा भी करती है।  आगे पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि

जिस प्रकार से मंत्री महोदय के करीबी का रोब दिखता है तथा प्रशासन के एक वरीय पदाधिकारी द्वारा जिस प्रकार से उन्हें संरक्षित कर उनका बचाव किया जाता है यह काफी दुखद है। अब इस मामले को ले कर तरह तरह के प्रश्न भी उठ रहे हैं जबकि मामले को ले भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर अध्यक्ष ने भी कई सवाल खड़े किए हैं जिनका जवाब ऐसे मुश्किल समय में इस तरह के कार्य करने वालों और उनको संरक्षित करने वालों को सोचना चाहिए।

मामले को ले कर नगर भाजपा की तरफ से कहा गया है की अभी कोरोना महामारी संक्रमण काल में दिन - रात अपनी सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टरों के साथ हम और हमारी पार्टी हमेशा खड़ी है। साथ ही भाजपा ने झारखंड सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी झारखंड सरकार के मंत्री महोदय से जानना चाहती है किस कारण से मंत्री महोदय ने ऐसे दबंगों को बॉडीगार्ड मुहैया कराकर प्रशासनिक पहुंच के साथ देवघर में रखने का काम किया है? साथ ही भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी जो जनता के हित को छोड़कर कोरोना योद्धाओं के विरुद्ध जाकर किसी राजनैतिक कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रही है उन्हें अविलंब सेवा से बर्खास्त करने के लिए उन पर उच्चस्तरीय कार्यवाही करें और उनके ऊपर कठोर दंडात्मक करवाई करते हुए मामले के दोषियों के खिलाफ अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्य करें ।

भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर अध्यक्ष ने सभी कोरोना वॉरियर्स (सम्मानित चिकित्सकों ) से आग्रह करते हुए कहा है की किसी एक व्यक्ति के द्वारा की गलती का खामियाजा पूरे शहर को न दें । उन्होंने सभी डॉक्टर से  निवेदन किया है कि वो अपनी सेवाओं को जारी रखते हुए पहले की तरह मरीजों का इलाज करते रहें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी हमेशा कोराेना योद्धाओं के साथ है और आगे भी कभी हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे ।

ध्यान रहे पिछले दिनों पार्किंग को ले कर यह पूरा मामला हुआ था, फिलहाल मामले को ले कर जिले में दोषियों की काफी छीछालेदारी होनी है, परंतु देखना ये है की मामले को ले कर झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन करता क्या है।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

घर पहुंचे मजदूरों के शव, हुआ अंतिम संस्कार, चमोली में बदल फटने से हुई थी मौत


देवघर/दुमका: पिछले दिनों उत्तराखंड के चमोली में बदल फटने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी जिसमे इन जिलों के मजदूर भी शामिल थे, अब आज सात दिनों के बाद इन मृत मजदूरों के शव को इनके पैतृक गांव पहुंचाया गया है जिसके लिए इनके परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया था।

जानकारी अनुसार देवघर के पहरीडीह गांव के कुल चार मजदूरों का शव आज उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ये सभी लोग अभी कुछ दिनों पहले ही कमाने के लिए चमोली गए थे।

मृतकों में से भूपेंद्र सिंह, रोहित सिंह, सर्किल सिंह व एक अन्य है,

वहीं दुमका जिले में भी दो मजदूरों का शव उनके परिजनों को आज सौपा गया जिसमे से एक का नाम मनोज बताया गया है जो रामगढ़ के जलवे गांव का रहने वाला था वहीं दूसरे का नाम राहुल बताया गया है जो डुमरजोर का रहने वाला था।

आज इन सभी के गांव में हाहाकार मचा हुआ था जब इनके शव इनके गांव पहुंचे तो दृश्य बड़ा ही विचलित करने वाला था परिजन ही नहीं पूरे गांव का रो रो कर बुरा हाल था।

बता दें कि इनके परिजनों के आग्रह पर मृतकों के शव को चमोली से हवाई मार्ग से रांची लाया गया उसके बाद सड़क मार्ग से एंबुलेंस द्वारा उनके गांव पहुंचाया गया, जिसके बाद आज इन सभी मृतकों का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इस पूरे प्रकरण में इनके परिजनों का कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने काफी सहायता की साथ ही आज उन्होंने मृतकों के परिजनों को आगे बढ़ाते उनसे की जा सकने वाली सहायता करने का आश्वासन दिया।

घटना के सात दिनों के बाद इन शवों के उनके गांव पहुंचे पर माहोल पूरी तरह से बोझल हो गया है।

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

पुलिस को मिली दोहरी सफलता, चार डकैतों समेत, एक हत्या के आरोपी को किया गिरफतार।

देेवघर: (सचिन) देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे देवघर पुलिस द्वारा पिछले दिनों रिखिया थाना क्षेत्र में कामदेव रजक जो एक पेट्रोल पंप के मालिक है के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर दर्दमारा के पास छापेमारी कर कल शाम के समय इन सभी को गिरफ्तार किया गया। मामले को ले कर डीएसपी सह एसडीपीओ मंगल सिंह जामूदा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से डकैती का कुछ सामान और 8 हजार रुपए भी बरामद किए गए है।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में से सभी अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले है पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रिखिया थाना क्षेत्र के लोढि़या गांव निवासी मनीष कुमार, जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी उत्तम साह,जसीडीह थाना क्षेत्र के ही बदिया गांव के सुनील यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के हाथीपहाड़ निवासी मौसम यादव शामिल हैं। इनमें से मनीष कुमार के खिलाफ पहले से रिखिया व नगर थाना तथा मौसम यादव के खिलाफ कुंडा व नगर थाना में मामला दर्ज है। ये दोनों शातिर बदमाश हैं। पुलिस को इस डकैती कांड में शामिल दो और आरोपियों की तलाश है। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभावित जगह पर छापेमारी कर रही है। बताते चले कि पिछली 18 अप्रैल की रात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक कामदेव रजक के घर पर से लगभग 6.5 लाख नकद, साथ ही घर में रखे जेवर और कई अन्य कीमती समानों को लूट लिया था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा रिखिया थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा डीएसपीओ मंगल सिंह जामूदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन सब को गिरफ्तार किया गया।

वहीं गिरफ्त में आए मौसम यादव की तलाश एक हत्या के मामले में भी देवघर पुलिस को थी, इस आरोपी पर पिछले दिनों शिवपुरी मुहल्ले में एक व्यक्ति राहुल झा की हत्या का भी आरोप था और इस मामले में भी स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

  पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है अब पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

330 में से 266 निकले संक्रमित, लोगों को किया जा रहा है जागरूक

जामताड़ा जिले में मंगलवार को लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 330 लोगों का सैंपल लिए गया, गंभीर बात यह रही की इन 330 लोगों से लिए गए नमूनों में से 266 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

पाए गए सभी संक्रमित को फिलहाल आइसुलेट कर दिया गया है मगर अगर आंकड़ों पर ध्यान दे तो समस्या काफी गंभीर होती दिख रही है, और इन आंकड़ों को देखते हुए लगता है की लोग इस बीमारी को या तो ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या फिर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन ठीक तरह ने नही कर रहे हैं। जबकि बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार प्रशासन और समाज के जिम्मेदार लोगों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भाजपा प्रदेश लीगल सेल संयोजक ओबीसी मोर्चा के राजेंद्र राउत ने सेवा सप्ताह अभियान के तहत शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। एवं लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि सभी मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए एवं हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से धोते रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले। साथ ही उनके द्वारा वैसे परिवार जो परिवार के हर व्यक्ति महामारी की चपेट में है। उनके घरों तक दवा और राशन का सेवा भी प्रदान कर रहे हैं। उनके साथ पप्पू साव जो करो ना महामारी पर एक गीत लिखे हैं और खुद ही इस गीत को गाकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चला रहे हैं इन दोनों की जोड़ी जामताड़ा में चर्चा का विषय है।

कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। हर दिन चार से पांच लोगों की जान जा रही है। बुधवार को भी पत्रकार जुगल किशोर की कोरोना से मौत हो गई। उनकी मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


बता दें कि इस महामारी में अब तक जामताड़ा के दो पत्रकारों की जान चली गई है, लगातार पत्रकारों के ऐसे जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर छाई हुई है। जामताड़ा में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ के मुताबिक कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से सुविधा है। ऑक्सीजन इंजेक्शन और दवा भी उपलब्ध है।

महामारी रोग विशेषज्ञ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सावधानी बरतें और समय रहते टेस्ट और इलाज करा लें जामताड़ा में कोरोना संक्रमण इतना फैल गया है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 बताई गई है। इनका इलाज कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है ।

मंगलवार को 1 दिन में 266 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है !

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

दहेज की वजह से लड़की ने लगाई फांसी, आज होने वाली थी शादी।

 दुमका: दहेज की वजह से बीती रात यहां के टिन मुहल्ले की रहने वाली एक लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, जिसकी आज रात बासुकीनाथ मंदिर में शादी होने वाली थी, मामले में मृतिका के भाई ने लड़के और उसके परिवार वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए बताया की इस आत्महत्या के जिम्मेदार लड़के पक्ष वाले हैं।
जानकारी के अनुसार मृतका की शादी गिरिडीह के रहने वाले शंकर सोनी के साथ तय की गई थी पर मामला दहेज को ले कर अटका हुआ था जिसके बाद पिछले दिनों मृतका के भाई ने लड़के वालों से सारा मामला तय कर लिया था, मृतिका के भाई ने आगे बताया की शादी के एक दिन पहले अचानक से लड़के का फोन मृतका के परिजनों के पास आया जिसमे उसने कहा की उसे दहेज के रुपए 5 लाख अब तक नही दिए गए है जिस कारण वो शादी करने मंदिर नही आयेगा जिसके बाद मृतका ने लड़के से रात को लगभग 10 बजे फोन पर बात की और फिर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, उन दोनों के बीच क्या बात हुई इस विषय में मृतिका के घर वालों को फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान बीन में जुट गई है।

साहित्यकारों ने "सांस्कृतिक संगम " नाम का एक यूट्यूब सह फेसबुक लाइव चैनल का किया शुभारंभ।


साहिबगंज: आज देश विकट परिस्थिति से जुझ रहा है। करोना संक्रमण काल से गुजर रहे इस कालखंड में समस्त मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसका दूर दूर तक समाधान नजर नहीं आ रहा है। फिर भी जीवन चलता रहेगा।

 "Show must go on." 

इसी संदेश के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यकारों के सहयोग से आपदा को अवसर में बदलने का मन बना लिया और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम सभी साहित्यकारों ने "सांस्कृतिक संगम " नाम का एक यूट्यूब सह फेसबुक लाइव के चैनल का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत् आज का पहला कार्यक्रम पुरी तरह से सफल रहा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कानपुर के आदरणीय डाॅ गोविन्द नारायण शांडिल्य जी ने किया तथा इसमें भाग लेने वाले साहित्यारों में प्रमुख थे- प्रिया देवगन जी,नवनीत शर्मा जी, ग्वालियर से प्रतिभा दुबे जी,उज्जैन से संगीता नाग सुमन जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर से नन्दलाल त्रिपाठी पीतांबर जी ने किया। आज का यह कार्यक्रम महाकाल की नगरी उज्जैन की प्रख्यात कवयित्री संगीता नाग सुमन जी के नाम किया गया जिन्होंने कोरोना संक्रमण से द्वंद्व लड़ते हुए भी पटल पर आकर काव्यपाठ कर साहित्य की सेवा की और एक मिशाल पेश किया। आज उन्होंने सिद्ध किया कि हौसला व हिम्मत से हम बड़े से बड़े कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं। आपके इस हिम्मत का यह चैनल नमन करता है। और आशा करता है कि ईश्वर आपको सपरिवार जल्द से जल्द आरोग्य सुख प्रदान करें। 

  यह पटल सभी साहित्यकारों व मित्रों के भरपूर मनोरंजन की कोशिश करता रहेगा जिसमें साहित्य व कला का अद्भुत संगम का संयोजन किया जाएगा। 

  ज्ञातव्य हो कि कल शनिवार तारीख 24th अप्रैल 2021को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकरजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए "सांस्कृतिक संगम " चैनल का शुभारंभ किया गया जिसका देखते ही देखते 168 सब्सक्राइबर्स हो गए। आप सभी मित्रों से इसे subscribe करने की अपेक्षा करता हूँ। इस चैनल के अधिकारीगण निम्न हैं:-

पटल के सभी पदाधिकारियों का नाम निम्न हैं:-

अध्यक्ष:- सुबोध कुमार झा जी (झारखंडी)

उपाध्यक्ष:- नारायणी शुक्ला जी,कानपुर 

उपाध्यक्ष:- बबीता पांडेय जी, मध्य प्रदेश 

उपाध्यक्ष:- दीपा गुप्ता जी, दिल्ली 

संरक्षक:- बाबा कानपुरी जी, कानपुर 

संयोजक:- गोविन्द नारायण शांडिल्य जी,कानपुर। 

मुख्य अतिथि- अनिल प्रसाद द्विवेदी जी,यू पी 

सह संयोजक:- ममता बारोट जी, मुम्बई 

मुख्य सचिव:- के. एम. त्रिपाठी जी

सचिव:- नेहा सोनी जी, मध्य प्रदेश 

प्रवक्ता:- सचिन मिश्रा सागर जी,प्रतापगढ़ यु पी।

रविवार, 25 अप्रैल 2021

दुमका: आज कुल 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए


दुमका: जिले में आज 111 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए

जबकि अब तक कुल 28 लोगों की हो चुकी है मौत

आज कुल 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कुल आज 111 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें दुमका से 32, जामा से 5, जरमुंडी से 21, काठीकुंड से 2, मसलिया से 7, रामगढ़ से 0, सरैयाहाट से 1, रानीश्वर से 24 व शिकारीपाड़ा से 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज कुल 24 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए। अब तक दुमका जिला में कुल 3045 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है।वर्तमान में कुल 1043 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें व सामाजिक दूरी का पालन करें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

कुल 3415 कोरोना संक्रमित, 2942 लोग हुए स्वस्थ।

 साहिबगंज: जिले में आज आज 65 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं वहीं 51 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज मिले मरीजों में बोरिओ प्रखण्ड से 02,

सदर प्रखंड साहिबगंज से 26,

राजमहल से 06, 

तालझारी से 06, 

बरहरवा से 03,

बरहेट से 05,

उधवा से 01,

मंडरो से 02 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

फिलहाल जिले में कोविड-19 के 447 सक्रिय मामले हैं जिले में अब अभी तक कुल 3415 लोगों के कोरोना संक्रमित पाया गया है, वहीं रिपोर्ट लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 2942 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले में अब तक कुल 26 मरीजों का अभी तक कोरोना से निधन हुआ है। वहीं आज 65 लोगों संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

झाजी कहिन्

वाह, विचित्र है भारत में राष्ट्र भक्ति। 

  लोगों को डराओ मन लगता है। सरकार, चाहे जिस किसी की हो, को बदनाम करो मजा आता है।  

   मैं कहता हूँ कि लोग कहते हैं कि कोरोना का कहर जारी है इससे वहाँ इतने लोग मर गए।बात डरने वाली अवश्य है,और डरना भी चाहिए , लेकिन कोई कहने वाला नहीं है कि इतने लोग संक्रमण से उबरने के बाद घर पहुँच गए हैं और सुरक्षित हैं। मरने वाले मात्र 1% भी नहीं है लेकिन 99% जिसे इस संक्रमण से मुक्ति मिली ,संक्रमण काल से गुजर कर घर आए हैं उन्हें तो सामने आना चाहिए ताकि लोग डर के माहौल से बाहर आ सकें। कहाँ हैं वे 99% लोग?कृपया आपलोग सोशल मीडिया पर आकर कुछ ऐसा माहौल तैयार करें और बताएँ कि आपको ऐसा हुआ था और अब आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 

    लेकिन आज मैं केजरीवाल साहब पर चर्चा के लिए आया हूँ। राज्य के किसी भी मुख्यमंत्री को लीजिये चाहे वो किसी भी पार्टी का हो , कोरोना संक्रमण काल से गुजर रही इस कालखंड को त्रासदी मानते हुए अपने सारे इन्तजाम में लगे हैं। कोई टी वी पर आकर रोते नहीं हैं। 

      मुझे सबसे बुरा दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल साहब को देखकर लगता है कि डर का माहौल बनाकर वे क्या सिद्ध करना चाहते हैं?दिल्ली पर जब भी कोई आफत आए वे सीधा हाथ खड़ा कर सोशल मीडिया पर आकर रोने गाने लगते हैं।पहले संक्रमण काल में उन्होंने अपने को पुरी तरह से कोरंटाइन कर लिया था।जबकि यहाँ हेमंत सोरेन जी का परिवार संक्रमित हैं, योगी जी स्वयं कोरोना के चपेट में आ गए हैं फिर भी दोनों लगातार जनता की चिंता में लगे हैं। लेकिन उधर केजरीवाल साहब का देखिए। इस बार वे लगातार टी वी पर आकर रोते हुए जनता से सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। आप क्या समझते हैं मीडिया उनसे पैसे नहीं लेते हैं। दिल्ली वालों के पैसे चुकाकर वे वहाँ रोते हैं। जितना पैसे वे मुंह सुखाकर रोने गाने में लगाते हैं उतना में तो वे कई बेड और ऑक्सीजन सिलिन्डर जुटा सकते हैं। खांस खांसकर अन्ना हजारे जैसे गुणी लोगों को साइड कर सत्ता पा लिया अब रो गाकर उसे बरकरार रखने का प्रयास करते हैं और विडम्बना देखिए कि इतना माहिर की जनता की नब्ज को पुरी तरह से समझ उसी के अनुरूप उनकी भावनाओं से खेलते हैं। अभी देखिए पहले सारा समय खांसी में जाता था जबकि दिल्ली पर खतरा है फिर भी उनके चेहरे पर रौनक है। अरे भाई आप मुख्यमंत्री हैं आपका ही दायित्व बनता है। आप ही डरते हो तो आपकी जनता में भगदड़ मचेगी ही। केन्द्र सरकार को फँसाने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं आप जबकि यह पुरी तरह से राज्य सरकार के अधीन है। राजनीति है भाई। अब देखिए ना कल PM तथा CM की गुप्त मीटिंग को ब्राडकास्ट कर अपने शातिराना राजनीति का परिचय दिया और देखिये माफी मांगने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई । वाह केजरीवाल साहब आपने तो राजनीति की दिशा और दशा दोनों ही बदल दी है।

लेख

*सुबोध*

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

आज 41 लोग संक्रमण से हुए ठीक। जिले में कुल 3364 लोगों को पाया गया कोरोना पीड़ित, जिसमे से 2836 पीड़ितों को मिला स्वास्थ्य लाभ।

साहिबगंज: उपायुक्त-सह - जिला दंडाधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शनिवार को 51 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, आज मिले मरीजों में बोरिओ प्रखण्ड से 5,सदर प्रखंड साहिबगंज से 26,पतना प्रखण्ड से 1,राजमहल से 11 तालझारी से 7 एवं बरहरवा से 1 एवं उधवा से 1 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

अभी तक जिले में कुल 3364 लोगों को कोरोना पीड़ित के रूप में पाया गया है जिसमे से 2836 पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ दे कर उनको घर भेजा गया है

अब आज जिले में कोविड-19 के कुल 461 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साहिबगंज जिले में अब तक कुल 26 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है।

अच्छी खबर ये है की आज भी 41 कोरोना पीड़ित व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए हैं।

कोरोना से जुड़ी दवाई की कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर करे सख्त कार्रवाई, दवाओं को लेकर अफरा-तफरी का न बने माहौल- उपायुक्त

देवघर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों तथा बेड की आवश्यकता, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसीयू बेड की उपलब्धता को लेकर आज निजी अस्पताल के प्रबंधकों व प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए वर्तमान में सरकारी अस्पताल के साथ निजी चिकित्सालयों व चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन, दवाई आदि की उपलब्धता को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने निजी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन को बेहतर और व्यवस्थित करने के अलावा कोविड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व निजी चिकित्सकों की टीम को आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को आवश्यक सुविधा तय समय अनुसार उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही कोरोना से जुड़ी दवाई की कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर करे सख्त कार्रवाई....

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे में इससे जुड़ी आवश्यक दवाओं के साथ सामान्य दवाओं की भी बाजार में किल्लत होने तथा कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें मिलाएगी, ऐसे में संबंधित वरीय अधिकारी व ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि कोरोना के ईलाज में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रहें इसका विशेष रूप से ध्यान रखे।  साथ ही उपायुक्त ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि दवाओं को लेकर अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने, इसे लेकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।

वीडियो फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर निजी अस्पतालों के संचालकों व चिकित्सकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तों पर ही इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर टीम का गठन किया गया, ताकि आवश्यकता अनुसार सभी अस्पतालों को ससमय ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके।

बाल सुधार गृह में बलात्कार के आरोपी ने की आत्महत्या।

दुमका: (प्रवीण कुमार) आज बाल सुधार गृह (सम्प्रेक्षण गृह) में  सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी किशोर ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। किशोर की आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। मृतक किशोर पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसी महीने की 17 अप्रैल को पाकुड़ से दुमका बाल सुधार गृह लाया गया था। जहां गुरूवार को एक कमरे में गमछे के सहारे पंखे से झूलता हुआ आरोपी का शव मिला। सूचना पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार पहुंच मामले के छानबीन में जुट गये। किशोर का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी असीफ अली के देखरेख में किया गया। मामले में डीएसपी मुख्याल विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी बिंदूओं पर छानबीन कर रही है। डीएसपी ने बताया कि पाकुड़ की एक महिला से गैंगरेप मामले में मृतक को बाल सुधार गृह लाया गया था। गैंगरेप के आरोपियों में कुछ कोरोना पॉजिटिव थे। हलांकि किशोर कोरोना संक्रमित नहीं था। लेकिन ऐतिहातन अलग कमरे में उसे रखा गया था। हलांकि मामले में  मृतक के परिजन शंकर पहाड़िया ने हत्या की आशंका जताते हुए सुधार गृह  प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में गमछे के सहारे पंखे तक किशोर नहीं पहुंच सकता है। उन्होंने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यहां बता दे कि पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 15 अप्रैल को एक 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें मृतक भी शामिल था। गिरफ्तार आरोपियों में 8 आरोपी सहित पीड़िता कोरोना संक्रमित मिली थी।

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों से आ रहे हैं उनके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए बनाए कंट्रोल रूम।


गोड्डा: उपायुक्त भैरो सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की गई है। जिनको लेकर जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है साथ ही कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


उपायुक्त गोड्डा ने जिले के वरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को और भी सतर्क होने की जरूरत है। आगे उनके द्वारा बताया गया कि जिले में अधिकांश प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों से आ रहे हैं उनके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए कंट्रोल रूम बनाए जाए ताकि प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें प्राप्त रिपोर्ट के आधार होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेन्टर भेजा जा सके, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया ही कि आवश्यक बसों के परिचालन में कोई व्यवधान नहीं किया जाए इसके अलावा विभिन्न चेक पोस्टों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक सेवाओं के अलावा ( बैंक, एटीएम ,मेडिकल, हेल्थ केयर ,मेडिकल इक्विपमेंट , जनवितरण वितरण की दुकान, पेट्रोल पंप एलपीजी ,सीएनजी आउटलेट्स, ई-कॉमर्स ,किराना दुकान, बाहन मरम्मती की दुकान ,कोल्ड स्टोरेज एंड वेयरहाउसेस ,खुदरा दुकान , फल सब्जी एवं मिल्क प्रोडक्ट, होटल एवं रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की सुविधाएं चालू रहेगी संवंधित दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी। कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां सामान्य दिनों की तरह चलती रहेंगी।

जिले में धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगा।

कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे।

किसी भी प्रकार के जुलूस एवं प्रदर्शनी के आयोजन करना एवं उसमे भाग लेने पर प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही पांच से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना जिले में वर्जित रहेगा।

शिक्षण संस्थान से संबंधित स्कूल ,कॉलेज ,कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन सेंटर सभी प्रतिबंधित रहेंगे। ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण का कार्य किया जा सकता है।

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा अतः उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील किया की अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें।


पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन जिले में सुनिश्चित कराया जाए। कोविड-19 से संबंधित कहीं से जिले में किसी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,टि्वटर, व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर नजर रखी जाए। सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों पर भी कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा भी कोविड-19 से संबंधित जानकारियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी गई ।

अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंड़ो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हाट बाजार में भीड़ को कम करने के लिए संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान दिए जाएं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे हाट बाजार में बांस से बैरिकेडिंग एवं छोटे-छोटे दुकानों के लिए मार्किंग की व्यवस्था कर, चिन्हित स्थानों में दुकानों को लगाया जाए ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में हुआ 71.60प्रतिसत मतदान, महिलाओं की भागीदारी 73.31प्रतिशत रही वहीं पुरुषों की भागीदारी केवल 70.07 प्रतिशत।

मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदान समाप्ति के पश्चात अधिकारियों ने मतदान प्रतिशत एवं अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारियों से अवगत कराया।

जिसमे मतदान की संध्या 06 बजे तक मधुपुर विधानसभा उप चुनाव,2021 में मतदान कुल 71.60 प्रतिशत पूर्ण होने की बात बताई गई । वहीं महिला का योगदान पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा इस मतदान में महिलाओं की भागीदारी जहां 73.31प्रतिशत एवं वही पुरुषों की भागीदारी केवल 70.07 प्रतिशत होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं।

इस अलावे इस उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए सभी मतदाताओं, चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, दण्डाधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों का जिलापाल ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

अब आगामी 2 मई को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जानी है जिसके लिए मधुपुर उप चुनाव, 2021 के मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की उपस्थिति में चरकी पहाड़ी स्तिथ स्ट्रांग रूम को सील किया गया। अब आगामी 02 मई को सभी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा, जिसके पश्चात मतगणना की प्रकिया शुरू की जाएगी, इसी दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा फिलहाल मतदाताओं ने अपना फैसला मतदान कर कर दिया है अब बस 2 मई का इंतजार बाकी है वैसे अटकलों का बाजार गर्म है सभी प्रत्यासी अपनी अपनी जीत की बात कर रहें है पर असल में जनता ने चुना किसे है इस बात पर मुहर लगने के लिए कुछ दिनों का इंतजार सभी को करना होगा।

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किया विस्फोटक, दो हुए गिरफ्तार

 

दुमका: (प्रवीण)  जिले की पुलिस को आज एक बार फिर बड़ी सफलता उस समय मिली जब उन्होंने दो लोगों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया, अभी कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने ऐसे ही विस्फोटक बरामद किया था।

आज देवघर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई शुरू की तो मसलिया प्रखंड से दुमका की ओर जा रही एक बोलेरो पिकअप भेन को बेदिया पुल के पास जब रोका गया तो jh04n-4505 नंबर की इस गाड़ी से दो लोग पुलिस को देख उतर कर भागने लगे जिसे पुलिस के जवानों ने मौके पर दबोच लिया, जिसके बाद इस गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस ने 5 बोरा जिलेटिन की छड़ें, 80 बंडल इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 43 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, और मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाले है. जिनका नाम अफजल अंसारी और समसुद्धीन अंसारी बताया गया है, जबकि पुलिस सूत्रों से पता चला है के इन विस्फोटकों को इन दोनों को सप्लाई करने वाला भी स्थानीय व्यक्ति हो सकता है पुलिस जिसकी तलाश कर रही है, वही गिरफ्त में आए दोनों लोगों को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा जिसका कारण डी एस पी विजय कुमार ने बताते हुए बताया कि गिरफ्तार के दौरान जब दोनों आरोपी भाग रहें थे तब उनको हल्की चोटें आई है जिसके लिए इन दोनों को अस्पताल ले जाना पड़ा।

 फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. और इस मामले में आगे भी कई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

◆कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु उपायुक्त ने नियुक्त किये नोडल पदाधिकारी।

 उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री राम निवास यादव ने जिला के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष में आमलोगों के सहायतार्थ चार दुरभाष नम्बर जारी किया है, जो निम्न प्रकार है-.

1. 6287590758

2. 9006963963

3. 06436222100

4. 06436356485

ये दूरभाष नम्बर 24 घंटे कार्यरत हैं।

उपायुक्त यादव ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला स्तर पर पदाधिकारियों को विभिन्न कार्य के पर्यवेक्षण हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है, जो निम्न प्रकार है-

1. प्रभात कुमार बरदियार, उपविकास आयुक्त, मो.न. 9534116798, नोडल पदाधिकारी कोविड-19 टीकाकरण का मोनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण।

2. मंजू रानी स्वांशी, निदेशक, एन ई पी, मो. न. 9431500039,7488473953,  सहायक नोडल पदाधिकारी कोविड-19 टीकाकरण का मोनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण।

3. अनुज कुमार प्रसाद, अपर समाहर्ता, मो.न. 9431180852, 7763821343- नोडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष।

4. दिलीप कुमार , जिला खेल पदाधिकारी, मो. न. 9693140491- सहायक नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष।

5. संजय कुमार, एन डी सी, मो. न. 9835939117,7250750348- नोडल पदाधिकारी, जिला में चिन्हित चिकित्सा संस्थानों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

6. जयदीप तिग्गा, डी एस ओ , मो. न. 9771904595- नोडल पदाधिकारी, कोविड-19 टेस्टिंग और ट्रेकिंग कार्य का मोनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण।

7. संतोष कुमार गर्ग, डी टी ओ, मो. न. 9801974670- नोडल पदाधिकारी, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के संबंध में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप नियमित मोनिटरिंग।

8. विभूति कुमार, डी एम ओ , मो. न.  9431163094, 9939101424- नोडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल साहिबगंज में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराना।

9. संतोष कुमार रजक, अवर निबंधक, राजमहल, मो.न. 9199244451- नोडल पदाधिकारी,  अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराना।

10.शंकर प्रसाद, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग साहिबगंज, मो. न. 7903402992- नोडल पदाधिकारी, कल्याण विभागीय अस्पताल केन्दुआ (पतना)।

रविवार, 18 अप्रैल 2021

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, दोनों ने कबूला अपना जुर्म।

 हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार,
दोनों ने कबूला अपना जुर्म।


साहिबगंज : पिछले सोमवार को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम महादेवगंज मौजा माँझीकोल पश्चिमी रेलवे फाटक के निकट लगभग 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान राजू राय पिता स्वर्गीय शिवजी राय बिहार राज्य के जिला बेगूसराय ग्राम बहरामपुर के रूप में की गई थी। अब इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है तथा हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस संदर्भ में आज सहिबगंज जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या काँड में सम्मलित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने इस हत्या में शामिल होने का अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है जिसके बाद आवश्यक करवाई पूरी करते हुए दोनों हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से एक रमेश कुमार उर्फ कुंदन रिखियासन है वहीं दूसरे का नाम गौतम कुमार रविदास पिता शशि रविदास सहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी है, इन लोगों के पास से पुलिस ने  मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

बताते चले मृतक एक ट्रक ड्राइवर था और बी०आर०53 जी०8616 नंबर की 14 चक्का ट्रक लेकर सहिबगंज पत्थर लेने हेतु आया था। पर उसकी हत्या हो गई बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद शव को परिजनों को सौपते हुये, काँड संख्या 110/21 दर्ज करते हुये मृत्यु का कारण व हत्यारे को ढूँढने में जुट गई थी। वही इसके दूसरे दिन मृतक के भाई बलजीत कुमार ने ओपी में लिखित शिकायत कर बताया था कि मृतक पुष्पराज नामक कंपनी का ट्रक चलाया करता था,और उन्होंने उसी कंपनी के दो ट्रक चालकों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका जाहिर की थी।

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

 एक मार्च के बाद हुई मृत्यु की जाँच और मृत्यु के कारणों का पता कर जल्द रिपोर्ट पेश करें-जिलापाल


 साहिबगंज: (डेस्क) जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है की बिना आम जन के सहयोग के प्रशासन को उसकी मेहनत का पूरा नतीजा नहीं मिलता है।

आज इसी के संबंध में साहिबगंज जिले के जिलापाल ने अपने सहयोगियों के लिए कई नए दिशा निर्देश जारी किए है जिसमे कई सारी सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है जिसका लाभ आम लोग ले सके।

इसी क्रम में आज जिलापाल श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में कोविड वेक्सीनेशन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कई तरह के विषयों पर चर्चा हुई  जिससे इस महामारी में आम जन को ज्यादा से ज्यादा बचाव करने में सुविधा हो जिलापाल श्री यादव ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जिला स्तर से उनकी निगरानी की जा सके।


 साथ ही  शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और जे एस एल पी एस के सदस्य अपने- अपने क्षेत्रों में एक मार्च के बाद हुई मृत्यु की जाँच और मृत्यु के कारणों का पता कर जल्द रिपोर्ट पेश करें।

   इसी के साथ जिले में वेक्सीनेशन का कार्य उम्मीद जितना बेहतर नहीं होने की वजह से उन्होंने चिंता व्यक्त  करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वैक्सिनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया जिसके लिए  अपने-अपने प्रखंडों में माइकिंग के द्वारा बृहद प्रचार- प्रसार करने को कहा, इसके अलावा उन्होंने जनसंपर्क विभाग को भी वेक्सीनेशन के सुरक्षित होने संबंधित प्रचार- प्रसार और कोविड जाँच के होर्डिंग सभी प्रखंडों में लगाने का निर्देश दिया।


वही उन्होंने कहा के अब जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी जिसमे से मुख्य रूप से बरहरवा, राजमहल, साहिबगंज और मिर्जाचौकी है जहां मेडिकल टीम के द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य जाँच कराते हुए सैंपल कलेक्शन और वेक्सीनेशन करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।


 श्री यादव ने अंचल अधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिन में दो बार मास्क चेकिंग अभियान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया। साथ ही हाट- बाजारों को शहरी और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से खाली स्थानों पर स्थानांतरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ हाट लगवाने को कहा। तथा हाट में मास्क की नियमित जाँच का निर्देश दिया। उन्होंने चेकनाका पर भी लगातार चेकिंग करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है।


 साहिबगंज के जिलापाल ने जिला के सभी पदाधिकारियों,स्वास्थ्यकर्मियों, कर्मचारियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण के इस काल में आम जनता की सेवा करने के साथ-साथ स्वयं का भी नियमित रूप से कोविड टेस्ट कराते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों का हौंसला अफजाई करते हुए निरंतर सेवा का संदेश दिया।


 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी से डरे नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के नियमों का पालन करते हुए स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखें।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

 स्थानीय प्रशासन है निश्चिंत।
भूख हड़ताल जारी है अनिश्चित।


साहिबगंज: (सचिन) सच में घोर कलयुग ही कहा जाएगा अब इस युग को जहां हर कोई अपनी जिम्मेदारियों से भागता दिख रहा है अगर ऐसा नहीं होता तो भला क्यूं कोई अपनी जमीन और घर के लिए भूख हड़ताल पर बैठता और पुलिस प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे रहता, कल से जिरवाबारी ओ पी क्षेत्र के महादेवगंज निवासी अमित तोदी अपने परिवार के साथ अपनी ही जमीन और अपने ही घर को भू - माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं पर प्रशासन है के कान पर जूं तक नहीं रेंगती, बता दें के अमित तोदी सेना से सेवानिवृत्त जवान है और जब इनके साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का हाल क्या होगा।

आज अमित तोदी ने फोन पर हमारे संवाददाता को बताया कि कल से आज तक में कोई भी संबंधित अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है पर मंडरो के सी.ओ श्री नरेश मुंडा आज उनसे मिले उनका हाल पूछा और आश्वासन भी दिया है, साथ ही संबंधित मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एवम फोटो भी उन्होंने तोदी परिवार से लिए हैं।

अब देखना बस इतना है के सेना के इस जवान की प्रशासन सुनता है, इंसाफ दिला पाता है या फिर खुद पर प्रश्न चिन्ह लगवाता है।

क्रेशर मालिकों और प्रशासन को आना होगा सामने।     उदाशीनता भरा रवैया हो सकता है जान लेवा।


साहिबगंज: (सचिन) इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की शहर और आस - पास के कई गांवों में आज जो चूल्हे जलते हैं उसमे यहां पर स्तिथ पत्थर उद्योग की बड़ी भूमिका है और कुछ लोग इसी उद्योग पर पूरी तरह से आश्रित हैं, इस बात को क्रशरों के नजदीक रहने वाले एक बड़े मजदूर वर्ग स्वीकार भी करतें हैं इन लोगों का मानना है की अगर उनके इलाकों में काम कर रहे क्रेशर किसी भी कारण से बंद होते हैं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा जो भूख या फिर काम की तलाश में पलायन के रूप में भी हो सकता है, जो अभी की तुलना में शायद ज्यादा कष्टदाई हो क्योंकि अगर यहां आस - पास के इलाकों में अगर क्रशरों की वजह से प्रदूषण है तो बड़े शहरों में भी प्रदूषण कुछ कम नहीं है।
आज हमारे संवाददाता ने इस विषय पर जब थोड़ी छान बीन कि तो कई बातें निकल कर सामने आई है जिसमे सभी की अपनी अपनी समस्या है, ये सही है की वर्तमान में जिले में पत्थर उद्योग के अलावा दूसरा कोई अन्य ऐसा बड़ा उद्योग नहीं है जिससे सैकड़ों परिवारों का भरण पोषण हो सके इसलिए इस उद्योग का बने रहना जरूरी तो है मगर साथ ही नियमों का सख्ती से पालन भी किया जाना जरूरी है जिससे इस उद्योग से होने वाले प्रदूषण को काबू में किया जा सके, इसके लिए न सिर्फ क्रेशर मालिकों को बल्कि प्रशासन को भी पूरी ईमानदारी से बिना किसी लीपापोती के सामने आना होगा वरना इनका उदासीनता भरा रवैया स्थानीय लोगों के लिए भविष्य में जानलेवा ही साबित होगा।
वहीं शहर और पहाड़ के आस - पास के दुकानदारों से जब हमने बात की तो पता चला कि उनका व्यापार काफी हद तक पहाड़ पर मौजूद इस उद्योग में काम कर रहे मजदूरों पर निर्भर करता है और ये हालात तब से बने हैं जब से साहिबगंज से लोको सिस्टम को हस्तांतरित कर दिया गया है, अब शहर के दुकानदार खास कर छोटे दुकानदार उस दौर को शहर के एक सुनहरे दौर के रूप में याद करते नजर आते हैं पर फिलहाल शहर के छोटे दुकानदारों और मजदूर वर्ग के लिए पत्थर उद्योग ही कमाई का एक बड़ा मध्यम बना हुआ है हालांकि कुछ लोगों को बन रहे गंगा पुल से भी काफी उम्मीदें है पर अभी इसमें काफी समय लगने वाला है इसलिए सभी चाहते हैं के जिले में पत्थर उद्योग हमेशा के लिए बना तो रहे पर कुछ इस तरह के लोगों की सेहत पर इसका दुष्प्रभाव कम पड़े।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

आज से फिर सेवनिर्वित जवान सपरिवार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, पुलिस प्रशासन न्याय दिलाने में दिख रहे असमर्थ।

 आज से फिर सेवनिर्वित जवान सपरिवार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, पुलिस प्रशासन  न्याय दिलाने में दिख रहे असमर्थ।

सहिबगंज:  जिला मुख्यालय के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के महादेवगंज से बेहद शर्मनाक मामला उभर कर सामने आ रहा है,जहाँ एक सेवनिर्वित सेना के जवान की पैत्रिक जमीन पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है।और इस मामले में पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार  महादेवगंज निवासी अमित कुमार तोदी पिता शम्भूनाथ तोदी सेना के इंजीनियरिंग विभाग में अपनी सेवा पूरी करते हुये इसी साल जनवरी माह को सेवनिर्वित होकर जब अपने पैतृक घर पहुँचे तो उन्होंने पाया कि भू माफियाओं द्वारा उनके घर जमीन की बाउंड्री वॉल को तोड़ कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कब्जा करने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने उनको धमकी देते हुये जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित अमित कुमार ने  न्याय पाने की उम्मीद से संबंधित थाने में इस अपनी शिकायत लिखित में देते हुये प्रशासन से आरोपियों पर उचित  कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।पर कई दिनों तक जब पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की गई तब मजबूरन अमित कुमार अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पैत्रिक जमीन पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये,तब कही जाकर पुलिस प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने पीड़ित को जल्द से जल्द मामले में करवाई करने का आश्वासन दिया और धरने को समाप्त करवा दिया, पुलिस के आश्वासन के बाद भी जब मामले में कोई कार्यवाही होती नही दिखी तो एक बार फिर पीड़ित अमित कुमार  पिछले महीने फिर से सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठ गये, मगर इस बार फिर ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने पीड़ित अमित कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विगत 31 मार्च तक का समय माँगते हुये आश्वासन दिया और खुद अपने हाथों से उनको जूस पिलाकर उनका अनसन तुड़वाया।

मगर मामले में अब तक कोई करवाई होते न देख अमित कुमार  एक बार फिर आज से अपने पूरे परिवार के साथ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हो गये है।

अब देखने वाली बात ये होगी की मामले में ऐसे ही टाल मटोल होता रहेगा या फिर देश के जवान को पुलिस प्रशासन से कोई सहायता भी प्रदान की जाएगी।

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

कुख्यात गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,

 साहिबगंज: राधानगर थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने बुधवार की रात को राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत गांंव में छापेमारी कर चोरों के गिरोह के एक सदस्य सेनाउल शेख को गिरफ्तार किया  है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया चोर गिरोह का सदस्य सेनाउल शेख एक कुख्यात शटर कटर गिरोह का सरगना माने जाने वाले हसन चिकना का करीबी बताया जाता है। गुरुवार को राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि सेनाउल शेख के खिलाफ राधानगर थाना में पहले से ही तीन अन्य केस लंबित हैं। और ये साल 2009 से ही फरार रहा था। वर्ष 2009 में स्थानीय चोरी का मामले बना था तो साल 2013 में मारपीट कर जानलेवा हमला करने का साल 2016 में आर्म्स एक्ट के तहत  इस अपराधी पर केस दर्ज किया गया था। तीनों केस में अपराधी सेनाउल शेख के खिलाफ लाल वारंट व कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। इसके अलावा सेनाउल शेख के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वहां की पुलिस भी इस अपराधी की तलाश में है जिसमे मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के सिउड़ी, बहरमपुर, बिहार के पूर्णिया, झारखंड के हजारीबाग व मुम्बई में भी सोना चोरी व बैंक में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार सेनाउल शेख को पुलिस ने आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर राजमहल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, सहायक अवर निरीक्षक विपिन सिंह मौजूद थे।

 साहिबगंज दिनांक-01.04.2021  जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनसीटी नियम के अनुसार सभी जिलों में बालिका वॉलीबॉल हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में बालिका प्रशिक्षुओं का चयन किया जाना है।*

इसी कड़ी में दिनांक 06.04.2021 को बालिका वॉलीबॉल हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं के चयन हेतु गोड्डा मुख्यालय स्टेडियम में प्रातः 10 बजे चयन ट्रायल रखा गया है।

उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल के लिए बैटरी टेस्ट के अलावे मुख्यतः ऊंचाई की आवश्यकता है। इसलिए इसमें ऊंचे कद के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 14 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा उन्हें अपने विद्यालय के प्राचार्य से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर आना होगा।

खेल पदाधिकारी ने साहिबगंज जिला की इच्छुक बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ियों से कहा है कि वह उक्त समय एवं तिथि पर चयन ट्रायल में भाग ले सकती हैं।

 इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए खेल पदाधिकारी गोड्डा राहुल कौशिक से 9570922503 पर संपर्क कर सकतें हैं।

भू-माफिया से त्रस्त हो भूतपूर्व सैनिक का परिवार करेगा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल, इससे पहले भी 28फरवरी से 1मार्च तक इस परिवार के सदस्य ने किया था भूख हड़ताल।

 साहिबगंज: मामला जिरवाबाड़ी ओ पी से जुड़ा है (श्री राम चौकी) महादेवगंज निवासी शम्भूनाथ तोदी का घर भू -माफियाओं द्वारा कब्जाए जाने का है।

मामला कोई नया नहीं है इसे सामने आए दो महीने का समय बीत गया है मगर पुलिस प्रशासन इसे सुलझाने में नाकाम ही दिख रहा है। इसी नाकामी के वजह से अब पीड़ित परिवार का सदस्य 2 अप्रैल से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने वाले है, ऐसा भी नहीं है के मामले की जानकारी प्रशासन को नहीं है इस मामले की जानकारी संबधित थाने से ले कर  डी.आई.जी दुमका तक के पास लिखित में दी जा चुकी है पर अब तक नतीजा "ढाक के तीन पात" वाला साबित होता दिख रहा है।

पूरे घटनाक्रम के अनुसार पीड़ित परिवार पिछले माह 1 फरवरी को सेवानिवृत हो कर जब अपने मूल निवास पर पहुंचा तो उन्हे पता चला के उनके आने के पहले ही भू - माफियाओं ने उनके घर की चारदीवारी तोड़ उनकी जमीन और घर पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद से ही पीड़ित परिवार कानून कि शरण में जा कर गुहार लगा रहा है मगर इसका कोई लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है, हां उस जमीन पर धारा 144 जरूर लगा दी गई है मगर पीड़ित का कहना है की ये धारा भी सिर्फ उनके लिए ही लगाई गई लगती है क्योंकि अपराधी अब भी उस जमीन पर आते जाते रहते हैं साथ ही अपना हक भी उस जमीन पर जमाते हुए पीड़ित के परिवार को तरह तरह की धमकियां देते रहते हैं।

पीड़ित पक्ष का कहना है जब भी उनका परिवार धरने पर बैठता है तो प्रशासन की तरफ से उन्हें उचित करवाई करने का आश्वासन तो दिया जाता है पर कहीं कोई करवाई होती दिखाई नहीं देती, जिस कारण मामले का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा।

इससे पहले भी पीड़ित परिवार  ने 15 से 16 फरवरी को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद प्रशासन द्वारा मामले का निपटारा करने का आश्वासन दे कर धरना समाप्त करवाया गया, मगर जब 10 दिनों तक कोई करवाई होती नहीं दिखी तब पीड़ित परिवार के सदस्य 28 फरवरी से 1 मार्च तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे ये भूख हड़ताल और ज्यादा लंबी चलती मगर पहले की तरह एक बार फिर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 31 मार्च तक उचित करवाई करने का आश्वासन दिया, पर अब आज 31 मार्च की सुबह तक पीड़ित परिवार के पास कोई मदद नहीं पहुंचने से दुखी हो कर पीड़ित परिवार ने हमे बताया कि आगामी 2 अप्रैल से वो फिर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अब किसी आश्वासन से काम नहीं चलेगा प्रशासन को इस बार अपना काम करना होगा उन्हे पीड़ित को न्याय दिलाना होगा और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।